झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। झारखंड विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र में शामिल होने की याचिका PMLA कोर्ट से खारिज हो जाने के बाद हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट में दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद पहले कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रखा, उसके बाद पूर्व सीएम की याचिका को खारिज कर दिया। हेमंत सोरेन ने PMLA की विशेष कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। हेमंत सोरेन के मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में हुई। हेमंत सोरेन की याचिका पर वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, पियूष चित्रेश और श्रेय मिश्रा ने बहस की। वहीं ईडी की ओर से एएसजीआई एस वी राजू ने हेमंत सोरेन की याचिका का विरोध किया। बता दें कि इससे पहले PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन के फ्लोर टेस्ट के लिए हेमंत सोरेन को सत्र में शामिल होने की अनुमति दी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें 100 की जगह 125 यूनिट फ्री बिजली देकर चम्पाई सरकार ने दिया बिजली का झटका, बढ़ायी यूनिट दर