जमीन घोटाला मामला होटवार के बिरसा केन्द्रीय कारा में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। हेमंत सोरेन ने रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट जमानत की जो याचिका दायर की थी, कोर्ट ने उस पर बेल देने से इनकार कर दिया है। पीएमएलए कोर्ट में सोमवार को हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। उसके बाद कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। बता दें कि हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 4 मई को पीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि जमीन घोटाले के जिस केस हेमंत सोरेन आरोपी हैं, उसी केस में बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 जनवरी की रात सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 11.00 तक 27.5 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा लोहरदगा में मतदान