Jharkhand: सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को आज भी राहत नहीं, अगली सुनवाई 21 मई को

Hemant soren Supreme Court

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 मई यानी मंगलवार तय की है। अब देखना है कि इस तारीफ पर हेमंत सोरेन पर सुप्रीम कोर्ट से क्या फैसला आता है। सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। इससे पहले हेमंत सोरेन की याचिका पर 13 मई को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करते हुए केस के लिए अगली तारीख 17 मई निर्धारित कर दी थी सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस देकर 16 मई को जवाब मांगा था। लेकिन ईडी जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख को अगली तारीख पर टाल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि सोमवार यानी 20 मई को वह अपना जवाब अवश्य दाखिल करे।

बता दें कि हेमंत सोरेन झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। झारखंड हाई कोर्ट ने ईडी के हाथों उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए याचिका को खारिज कर दिया था। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने दलील दी थी कि ईडी ने जिस जमीन घोटाले में उन्हें गिरफ्तार किया है, उसका एक भी सुबूत वह नहीं दे पाया है, इसलिए हाई कोर्ट का फैसला निरस्त किया जाये। यह भी बता दें कि हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भी जमानत की मांग की है।

बता दें कि हेमंत सोरेन को बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ के बाद गत 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से पूर्व सीएम हेमंत होटवार के बिरसा केन्द्रीय कारा में बंद हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2024: Playoff की तीन सीटें फुल, चौथी सीट पर कौन- चेन्नई या बेंगलुरु!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *