Hemant Soren Floor Test: Hemant Soren आज विधानसभा के विशेष सत्र में पेश करेंगे विश्वास मत, फ्लोर टेस्ट के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Hemant Soren Floor Test

Hemant Soren Floor Test: झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे, जिस पर चर्चा भी होगी. एक दिन के विशेष सत्र के दौरान सत्ताधारी दलों के विधायकों की रणनीति क्या हो और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ताधारी दल के विधायक किन-किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं, इसकी रणनीति रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में रविवार देर शाम तक बनाई गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के ज्यादातर विधायक सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहे.

मिली जानकारी के अनुसार सत्ताधारी दल के नेताओं ने यह रणनीति बनाई है कि जब मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे उसके बाद चर्चा के दौरान यह मुद्दा केंद्र में रहेगा कि कैसे बिना किसी पर्याप्त सबूत के उनके नेता को भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार कर पांच महीने जेल में रखा गया. सत्ताधारी दल की ओर से जिन्हें-जिन्हें बोलने का मौका मिलेगा, वह भाजपा को इस बात के लिए कठघरे में खड़ा करते दिखेंगे कि वह राज्य में विकास की गति को बाधित करने के लिए कोई पार्टी जिम्मेवार है तो वह भाजपा ही है.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *