Hemant Soren ED Jharkhand: ED के सवालों से CM Hemant Soren का सामना, पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंची टीम, 20 जनवरी को साढ़े 7 घंटे हुए थे सवाल-जवाब

Hemant Soren ED Jharkhand

Hemant Soren ED Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज यानी बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ करने पहुंच गई है. ईडी की टीम रांची में दोपहर एक बजे सीएम आवास पहुंची और कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सवाल-जवाब करेगी. ईडी, सोरेन को 10 बार समन जारी कर चुकी है. इससे पहले सीएम सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही. हालांकि, वे विधायक नहीं हैं. JMM का कहना है कि बैठक में आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई है. बैठकों में विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता जताई और बिना किसी नाम के समर्थन पत्र पर भी हस्ताक्षर किए. ऐसी अटकलें हैं कि हेमंत की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की बागडोर सौंपी जाएगी.

हेमंत सोरेन से पूछताछ से ईडी को कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है. इसके लिए ईडी ने झारखंड सरकार को चिट्ठी भी लिखी है. उनसे सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा था. इसके लिए सरकार ने तीन टीमें बनाई हैं. ईडी की टीम खुद हेलमेट लेकर सीएम हाउस जा रही है.  ईडी की टीम एक इनोवा में हेलमेट रखकर सीएम आवास पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें: Kalpana Soren पर नहीं बन पायी सहमति- Nishikant Dubey

Hemant Soren ED Jharkhand