समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Hemant Soren ED: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, ईडी के समन को दी है चुनौती

image source : social media

Hemant Soren ED: ईडी की नोटिस के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी है. सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती दी है. उन्होंने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर ईडी द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती दी है. इसी दिन ईडी को पत्र लिखकर उन्होंने कोर्ट का फैसला आने तक अपनी कार्यवाही स्थगित रखने का अनुरोध किया सीएम की ओर से दायर रिट याचिका में ईडी पर दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है.

ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी के खिलाफ क्रिमिनल रिट पिटीशन और इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन दायर किया है. दोनों याचिकाओं पर जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत में सुनवाई होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई 15 सितंबर को होनी थी, लेकिन अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए नई तारीख देने की अपील की थी. जिसके बाद कोर्ट ने 18 सितंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी.

अधिवक्ता मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का पक्ष रखेंगे. जबकि ईडी की तरफ से अधिवक्ता तुषार मेहता, एसवी राजू, मुकेश कुमार मरोरिया, जोहेब हुसैन, कानु अग्रवाल, अन्नम वेंकटेश और साइरिका राजू पक्ष रखेंगे

गौरतलब है कि ईडी ने उन्हें चौथी बार समन जारी कर दिया है. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीएम को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसस पहले भी ईडी सीएम को 14 अगस्त, 24 अगस्त और 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए. हालांकि सभी समन का जवाब उन्होंने दिया.बता दें कि मुख्यमंत्री ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीतिक वजहों से परेशान किया जा रहा है. वह पूर्व में ही ईडी को अपनी संपत्ति की जानकारी दे चुके हैं.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने दी ‘यशोभूमि’ की सौगात, किया कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन

Hemant Soren ED