समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की ना, Hemant Soren मामले में RTI के तहत जानकारी देने किया इनकार

image source : social media

भारतीय निर्वाचन आयोग से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खनन लीज मामले (CM Hemant Soren office of profit case) में सुनवाई की सूचना आरटीआई के तहत नहीं दिया है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पत्थर लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश की प्रति RTI के तहत देने से इनकार कर दिया है. आयोग का कहना है कि यह सूचना अधिकार अधिनियम से मुक्त है, इसलिए जवाब नहीं दिया जा सकता है.

हेमंत कुमार महतो ने आरटीआइ के तहत सूचना मांगी थी

दरअसल, बोकारो के कसमार निवासी हेमंत कुमार महतो ने भी सूचना के अधिकार के तहत निर्वाचन आयोग से खनन लीज मामले में सूचना मांगी थी। इसपर आयोग द्वारा उन्हें पत्र भेजकर बताया गया है कि मांगी गई जानकारी और दस्तावेज को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 8(1)(ड़) और 8(1)(ज) के तहत प्रकटीकरण से छूट दी गई है। इस कारण यह सूचना नहीं दी जा सकती।

हेमंत सोरेन के खनन लीज के मामले को सूचना के अधिकार से बाहर रखा गया है

आयोग ने अपने जवाब से स्पष्ट कर दिया है कि हेमंत सोरेन के खनन लीज के मामले को सूचना के अधिकार से बाहर रखा गया है. निर्वाचन आयोग के इस जवाब से अब माना जा रहा है कि राजभवन भी झामुमो को आदेश की प्रति देने के लिए बाध्य नहीं है. गौरतलब है कि झामुमो ने भी आठ अक्तूबर को सूचना अधिकार के तहत राजभवन को आवेदन देकर निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये लिफाफे के पत्र की प्रतिलिपि मांगी थी. यानी माना जा रहा है कि राजभवन भी झामुमो को जवाब नहीं देगा.

ये भी पढ़ें : Giridih: चिलखारी नरसंहार कांड का फरार नक्सली Mahendra Gupta गिरफ्तार, पूर्व सीएम बाबूलाल के बेटे समेत उन्नीस लोगों की हत्या में था शामिल

Related posts

‘तुम समंदर की बात करते हो, लोग आंखों में डूब जाते हैं….’ बेडरूम से Shama Sikander ने शेयर कर दी अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीर

Manoj Singh

एयरपोर्ट पर ही ये स्टार कपल करने लगा बेडरूम वाली हरकत, लोगों ने खूब दी गालियां

Manoj Singh

मनरेगा की समीक्षा के बाद ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन ने उप विकास आयुक्तों को सौंपे टास्क

Pramod Kumar