झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक शुक्रवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी में शामिल होने मुम्बई गये थे। मुम्बई से हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन आज दिल्ली आ गये हैं। हेमंत सोरेन तीन दिनों के प्रवास पर झारखंड से बाहर हैं। इस दौरान वह इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे। फिर से झारखंड की कमान अपने हाथ में लेने के बाद हेमंत सोरेन राज्य को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं। इसी मकसद से वह इंडी गठबंधन के नेताओं के लगातार सम्पर्क में हैं। शुक्रवार को जब हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन मुम्बई में थे, वहां पर भी इंडी गठबंधन के कई नेता मुकेश अंबानी के मेहमान थे। वहां पर भी दोनों नेताओं की इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात अवश्य हुई होगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: नेपाल में भारत के घोर विरोधी केपी शर्मा ओली की बनने जा रही सरकार, प्रचंड ने खोया बहुमत, तीन दिनों में नयी सरकार