Hemant Soren: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Govt.) गुरुवार को यानी 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल का तीन वर्ष पूरा करने (Three Years Of Hemant Government) जा रही है. हेमंत सरकार (Hemant Govt.) के तीन साल पूरे होने पर राज्यवासियों के बीच मुख्यमंत्री सौगातों की बारिश करेंगे. सरकार के तीन साल पर प्रोजेक्ट भवन (project building) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 1200 करोड़ रुपए की सौगात (gift of 1200 crore rupees) बांटेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डीबीटी के माध्यम से राज्य के 10 लाख किसानों को सूखा राहत राशि, 25 लाख प्री-मैट्रिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और 5 लाख 60 हजार बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभ का तोहफा देंगे.
प्रति किसान 3500 रुपए सूखा राहत सहायता राशि
प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यक्रम में 1200 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा निर्मित प्रगति पोर्टल और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के ‘स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल’ का भी शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत कई मॉडल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और पोर्टल फॉर मॉनिटरिंग इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा राज्य के सूखाग्रस्त 10 लाख किसानों को मुख्यमंत्री के द्वारा प्रति किसान 3500 रुपए सूखा राहत सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन ने 3 साल की उपलब्धियां गिना कर विपक्ष को दिया जवाब