Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह और धनबाद को दी 465.13 करोड़ की योजनाओं की सौगात

गिरिडीह में आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में गरिडीह के साथ धनबाद के लिए करोड़ों रुपयों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर करोड़ों रुपयों की परिसम्पत्तियों का वितरण किया। सीएम ने जिले के गांडेय प्रखंड के कुण्डलवादह पंचायत ताराटांड़ के पास कैलुडीह मैदान में आयोज कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 24 योजनाओं का उद्घाटन एवं 126 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम हेमंत ने गिरिडीह से ही धनबाद के लिए भी 60 योजनाओं का शिलान्यास और 100 योजनाओं का उद्घाटन किया।  सीएम हेमंत ने दोनों जिलों के लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मंईयां सम्मान योजना समेत अनेक योजनाओं का लाभ दिया। 465.14 करोड़ रुपयों की योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों को दी। कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत कई अन्य गण्यमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार को हितकारी सरकार बताते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों और जरूरतमंदों के अनुसार योजनाएं बना रही है और उसका लाभ उन्हें दे रही है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे कई काम किये जिसकी शुरुआत झारखंड से हुई है। हमारी सरकार रांची से नहीं गांव से चलती है। हमने अधिकारियों को गांव-गांव में भेजा। अधिकारी गांव-गांव में जाकर काम कर रहे हैं और योजनों का लाभ पहुंचा रहे हैं।

सीएम हेमंत ने कहा कि उन्होंने गांवों की समस्या देखकर काम शुरू किया। इसीले उन्होंने सर्वजन योजना आरम्भ की। उन्होंने ऐसा कानून बनाया कि सबको पेंशन मिले। आज 50 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिल रही है।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने किसानों का बकाया माफ करने का काम किया। गरीब लोगों का बिजली और पानी का बिल माफ हो रहा है। आने वाले 5 साल में हर गरीब परिवार को 1 लाख रुपये देने की योजना बना रहे हैं।

सीएम ने कहा कि बेटियों को बोझ नहीं समझें, बल्कि उन्हें पढ़ाइये-लिखाइये। अगर उनकी पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी है तो उसकी चिंता मत कीजिए। बेटियों की पढ़ाई का खर्चा सरकार देगी।

मुख्यमंत्री ने किसानों को भी सलाह दी कि वे मौसम के अनुसार कृषि करें और खुद को सम्पन्न बनायें। सरकार किसानों को पशुधन योजना का लाभ दे रही है, उसका लाभ उठाइये। सरकार ग्रामीणों को वनपट्टा दे रही है। सरकार से वनपट्टा लेकर वहां फलदार पेड़ लगायें। जब तक पेड़ रहेंगे उसके मालिक आप रहेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तय हो गया Champions Trophy की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा, अब क्या करेगा भारत