न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मेघालय के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। मगर सबसे हैरत करने वाली खबर यह है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दूसरी बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को बधाई थी। हेमंत सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से भी शिष्टाचार भेंट की।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएम संगमा के साथ उनके पारिवारिक सम्बंध हैं। इसलिए वह इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आये हैं। सीएम हेमंत ने कोनराड संगमा को अपना छोटा भाई बताया। बता दें, तीन राज्यों के साथ मेघालय में हुए चुनाव में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जिसने 24 सीटें जीती हैं। बहुत से दूर रहने के बावजूद एनपीपी ने 2 सीटें जीतने वाली भाजपा और अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनायी है। इसलिए भाजपा समर्थित एनपीपी के शपथ-ग्रहण समारोह में पहुंच कर हेमंत सोरेन ने सबको चौंका दिया।
यह भी पढ़ें: शाबाश: छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अर्द्धसैनिक बल में 400 आदिवासी युवा हुए शामिल, ऐसा हर राज्य में हो