बुधवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा शहीद सोबररन सोरेन का 67वां शहादत दिवस है। इस अवसर पर हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रामगढ़ जिले के अपने गांव नेमरा पहुंचे। वहां पहुंचकर दोनों ने लुकैयाटांड़ में शहादत स्थल पर दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए कहा कि इसी पहाड़ की तराई में दादा सोबरन सोरेन की शहादत हुई थी। वह आज भी हमारे दिलों में बसते हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हेमंत सोरेन ने गांववासियों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ और गोला की जनता ने बड़ी लड़ाई लड़ी और एक बार फिर से अबुआ दिशोम सरकार राज्य में स्थापित हुआ है। बता दें कि हेमंत सोरेन गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: भाजपा आगामी चुनावों की तैयारियों में अभी से जुटी, झारखंड समेत कई राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त