Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में क्रैश होते-होते बचा हेलिकॉप्टर, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

Kedarnath Helicopter Crash

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे. हालांकि, हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों  को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था. इसी दौरान अचानक केंस्ट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी परेशानी सामने आई. इसके बाद लगभग सात बजकर 5 मिनट हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

 

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 70 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Kedarnath Helicopter Crash

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *