Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में क्रैश होते-होते बचा हेलिकॉप्टर, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

Kedarnath Helicopter Crash

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे. हालांकि, हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों  को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था. इसी दौरान अचानक केंस्ट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी परेशानी सामने आई. इसके बाद लगभग सात बजकर 5 मिनट हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

 

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 70 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Kedarnath Helicopter Crash