झारखंड में 17 मई को भी बारिश के लिए लोगों को अलर्ट किया गया है. कहा गया है कि अगले 3 घंटे के भीतर सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारिश हो सकती है. यह बारिश शाम 7.15 तक भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य से उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. अगले 3 दिनों में तापमान में भी तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत दिए गए हैं.
20 से 23 मई तक बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 20 मई से लेकर 23 मई तक बारिश हो सकती है. बारिश उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में हो सकती है. इसके अलावा भी राज्य के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है.
18-19 मई को छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में 18 और 19 मई को बादल छाए रहेंगे. हालाकि इस बीच बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है.
इसे भी पढें: Amit Shah के रांची रोड शो पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- मोहल्लेवासियों ने भी भाजपा को नकार दिया है