2 और 3 जुलाई को झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 61 फीसदी कम हुई है बारिश

पूरे देश में सबसे ज्यादा बारिश की कमी से जूझ रहे झारखंड में 2 और 3 जुलाई को भारी बारिश की सम्भावना जतायी गयी है। झारखंड में मॉनूसन देर से पहुंचा है, लेकिन राज्य के हर जिले से ठीक-ठाक बारिश होने की खबर आ  रही है। फिर भी जून महीने में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी बारिश झारखंड में नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अब तक 61 प्रतिशत कम बारिश हुई है। विभाग के अनुसार, अबतक सिर्फ 73.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जबकि पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अब तक 189.5 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी।

फिलहाल, रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बारिश को लेकर अच्छी खबर दी है। अभिषेक आनंद के अनुसार, दो और तीन जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में भारी बारिश  सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ में भारी बारिश की सम्भावना जतायी गयी है। मौसम केंद्र ने वज्रपात होने की आशंका के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आगे के मौसम केबारे में मौसम विभाग ने कहा कि चार और पांच जुलाई को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के हिन्दुत्व बयान पर संसद गर्म, गोड्डा सांसद निशिकांत ने भी कहा माफी मांगें