न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ की वजह से पिछले 18 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण जामताड़ा जिले की नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। जिले में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और ग्रामीण इलाकों से कच्चे मकान गिरने की खबरें प्राप्त हो रही हैं। नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर गांव में एक कच्चा मकान ढह जाने से रात को सोया मकान मालिक मलबे में दब गया। जिसे ग्रामीणों के प्रयास से आज सुबह बाहर निकाला गया।
भारी बारिश की वजह से अजय नदी, शीला नदी और बराकर नदी उफान पर हैं। जामताड़ा शहरी इलाके कि कई हिस्से भारी बारिश की वजह से जलमग्न हो गये हैं। गलियों और घरों में पानी घुस गया है।
मूसलधार बारिश से भींगा देवघर
देवघर में भी चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर कल रात से देखने को मिल रहा है। देवघऱ सहित आस-पास के इलाकों में तेज हवों के साथ लगातार मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। सड़क पर इक्के-दुक्के लोग और बहुत कम गाड़ियां हैं। दिन में भी गाड़ियों को लाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है। सड़कें बिल्कुल सुनसान नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: BPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, सैलरी भी बंपर, आज से आवेदन शुरू, परीक्षा दिसम्बर में