Jharkhand Weather Update: झारखंड के विभिन्न जिलों में चार मई तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दो और तीन मई को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों को छोड़कर राज्य के शेष सभी भागों में कहीं-कहीं पर इस दौरान गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाके में बने अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के प्रभाव से गुरुवार की दोपहर बाद से राजधानी रांची सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. गुरुवार की दोपहर के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा के झोंके के साथ बारिश शुरू हो गई.मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक 04 मई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : रांची के ओरमांझी में ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट, दुकान मालिक को घायल कर जेवरात ले भागे अपराधी