Jharkhand: हेमंत के खिलाफ ईडी के दायर शिकायत वाद पर 28 जून को सुनवाई

Hearing on the complaint filed by ED against Hemant on June 28

जमीन घोटाले से जुड़े  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रांची सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में जो शिकायत वाद दर्ज करवाई है, उस पर 28 जून को सुनवाई होगी। दरअसल, ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को बार-बार जो समन भेजा था जिसका बार-बार उल्लंघन किये जाने को लेकर यह शिकायत वाद दर्ज कराया गया है। बता दें कि निचली अदालत द्वारा समन जारी किये जाने के आदेश को हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था, लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: टेंडर घोटाला में आलमगीर आलम को राहत नहीं, मंत्री समेत नौ की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *