Parasnath Hill Dispute: पारसनाथ (Parasnath) पर्वत को लेकर जारी विवाद पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस संबंध में जैन समुदाय, गुजरात की ज्योत संस्था के द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है। झारखंड हाईकोर्ट ने मरांग बुरू संस्थान के द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका पर आदिवासियों के पक्ष को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने इसपर जैन समुदाय और सरकार से 17 मार्च के पहले जवाब देने को कहा है।
आदिवासी समाज ने जैन समुदाय पर आदिवासियों के धार्मिक स्थल मरांग बुरू युग जाहेर थान में अतिक्रमण का आरोप लगाया है। समाज का आरोप है कि मधुबन में जंगलों को साफ कर कंक्रीट का भवन, मठ, मंदिर और धर्मशाला बनाया गया है। पारसनाथ पर्वत में वृक्षों और पत्थरों को काटकर 50 से भी अधिक मंदिर वन भूमि पर बना दिया गया है। बात दें कि मरांग बुरू बचाने और अतिक्रमण हटाने को लेकर आदिवासी समाज आंदोलन कर है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में महिलाओं के कपड़े बदलने के आपत्तिजनक Video की Telegram और Instagram पर हो रही है बिक्री, FIR दर्ज