न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब को बैन किये जाने से सम्बंधित याचिकाओं पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। इन तमाम याचिकाओं पर 11 दिनों तक चली लम्बी सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसला आना शेष है। उम्मीद है, अगले सप्ताह पर इस मुद्दे पर फैसला आ जायेगा। हिजाब बैन मुद्दे पर आज भी सुनवाई हुई। कोर्ट में सभी पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं। एक याचिका में मांग की गयी थी कि जब तक मामले की सुनवाई चल रही है तब तक छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए, इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि हम कोई अंतरिम आदेश नहीं देने वाले हैं, अब तो पूरा आदेश ही आएगा।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हिजाब पहनने पर पाबंदी
कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एजुकेशन कमेटी की चेयरमैन निकिता शर्मा की तरफ से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि स्कूलों में बच्चे धार्मिक कपड़े पहनकर न आएं, बच्चे ड्रेस कोड में ही स्कूल आएं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लाभान्वित हो रहे युवा, 2,551 युवाओं को मिला योजना का लाभ