Ranchi : कैश कांड में फंसे कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) की ओर से दाखिल क्रिमिनल रिट याचिका (criminal writ petition) पर झारखंड हाईकोर्ट (jharkhand High Court) में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब अमित अग्रवाल की याचिका पर अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी.
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अमित अग्रवाल ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कारोबारी अमित अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की है. याचिका में उन्होंने ED द्वारा उनके ख़िलाफ़ की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए इन्हें राहत देने की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें : Ranchi Airport पर 14 करोड़ की लागत से दो नए Aerobridge का लोकार्पण