Jharkhand: आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर PMLA कोर्ट में 7 अगस्त को सुनवाई

टेंडर घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर 7 अगस्त को सुनवाई हुई। आलमगीर आलम ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर आज ही सुनवाई होने वाली थी, लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। आलमगीर आलम की याचिका पर कोर्ट अब 7 अगस्त को सुनवाई करेगा।

बता दें कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम टेंडर घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को उन्हें गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम भी उनके ठिकानों से करोड़ों रुपयों की बरामदगी के बाद गिरफ्तार किये गये हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तीरंदाजी में झारखंड की दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, भजन कुमारी बाहर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *