समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

बजट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta – गरीबों और वंचितों के हितों को दरकिनार किया गया

Banna Gupta Budget 2023

Banna Gupta Budget 2023: बजट पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता(Banna Gupta) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बजट (budget) में महीने का 30 हजार कमाने वाले व्यक्ति को भी टैक्स देने के लिए मजबूर किया गया है, ये बेहिसाब मंहगाई का दंश झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवारों पर और अत्याचार है. जब देश में लोगों के पास रोजगार नहीं है तब संवेदनहीन सरकार लोगों से कर वसूलने में लगी हुई है,  जो निंदनीय हैं .

“बजट में महिलाओं को किनारे रखा गया”

मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि यह बजट देश का बजट नहीं है. इसमें मध्यम वर्गीय परिवारों को, गरीबों और वंचितों के हितों को दरकिनार किया गया है.चुनावी उद्देश्य की मंशा से बनाए गए इस बजट को जनता नकारती है. इस बजट में महिलाओं को किनारे रखा गया है. युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया गया है. किसानों, मजदूरों और कामगारों के हक और अधिकार को रौदने वाला बजट है.

वहीं केंद्रीय बजट पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट के बारे में कहा कि धीमी वैश्विक वृद्धि और कड़ी वित्तीय स्थितियों की चुनौतीपूर्ण पृष्ठभूमि को देखते हुए, वित्त मंत्री ने विकास को उपयुक्त प्राथमिकता दी है। मैं अधिक उत्पादक व्यय, 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के कदम का स्वागत करता हूं। पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि और सकल घरेलू उत्पाद के हिस्से के रूप में पिछले दो दशकों में सबसे अधिक है। साथ ही नई कर व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब में संशोधन से कई लोगों की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी। एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी और अन्य सहायता, पर्यटन पर ध्यान देने और देखभाल अर्थव्यवस्था के लिए घोषित उपायों (जैसे नए नर्सिंग कॉलेज) से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।

 ये भी पढ़ें : Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा केन्द्रीय बजट 2023-24 एक नजर में

Banna Gupta Budget 2023

Related posts

योग शिक्षिका राफिया नाज भाजपा में शामिल, दीपक प्रकाश ने कहा- योग भारत की सांस्कृतिक धरोहर

Pramod Kumar

Covid-19: गिरावट के बाद कोरोना मामले फिर 40 हजार के पार, 460 लोगों की मौत

Pramod Kumar

Jharkhand Budget Session: बजट सत्र को लेकर शनिवार को सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे

Manoj Singh