जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बार-बार भेजे गये समन की अवहेलना केस से जुड़े मामले में झारखंड हाई कोर्ट में 12 जुलाई को सुनवाई होगी। बता दें कि जमीन फर्जीवाड़े मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के केस को MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। जहां ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जो शिकायत वाद दर्ज कराया है। ईडी के द्वारा समन की अवलेहना को लेकर पूर्व सीएम पर केस दर्ज कराया है। हेमंत सोरेन ने उसी केस पर सवाल उठाते हुए हाई कोर्ट का रुख किया है। हेमंत ने याचिका दायर कर ईडी के दर्ज कराया गये केस को निरस्त करने का अनुरोध किया है। इसी मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी। केस पर अपना पक्ष रखने के लिए हेमंत सोरेन की ओर से समय की मांग की गयी थी, जिस पर हाई कोर्ट ने 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।
बता दें कि ईडी ने Hemant Soren को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था, लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर ही ईडी के समक्ष पेश हुए थे। बाकी तारीखों पर जारी समन पर उपस्थित नहीं होने को ईडी ने अवहेलना माना है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य सरकार के 90 हजार अस्थाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा EPF का लाभ