Hazaribagh News: हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र से 3 बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई.बताया जा रहा है की उसका अपनी उम्र से 8 साल छोटे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. काफी दिनों से दोनों फोन पर देर तक बात किया करते थे और मिलना-जुलना भी होता था.दोनों को करीब 15 दिन पहले मिलते हुए रंगे हाथों पकड़ा भी गया था, जिसके बाद गांव में पंचायत हुई और दोनों को सुधर जाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.
लड़की के घरवालों का आरोप है कि हमारी बहू को उस लड़के के द्वारा जबरन भगा कर ले गया है. वहीं तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जब लड़की के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. जिससे घरवाले काफी परेशान हैं. फिलहाल परिजनों के द्वारा थाना को सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें – इस अक्षय तृतीया नहीं बजेगी शहनाई, आखिर क्यों नहीं है इस बार विवाह का मुहूर्त?
Hazaribagh News