Hazaribagh Crime: हजारीबाग शहर के विष्णुपुरी मोहल्ले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला अंतर्गत कटकमसांडी प्रखंड के रहने डेंटल सर्जन डॉ राजकुमार ने अपने दो बेटियों को जहर पिलाया और खुद की नस काट ली इसके बाद तीनों की मौत हो गई। डॉ राजकुमार अपने पूरे परिवार के साथ हजारीबाग शहर के विष्णुपुरी में मकान बनाकर रह रहे थे। रामनगर स्थित डॉ राजकुमार के ससुराल में सतइसा का कार्यक्रम चल रहा था और दूसरे और मौत का खेल खेला जा रहा था।
जब इसकी सूचना बगल के शेर सिंह को लगा तो उन्होंने तीनों का बॉडी उठाकर आरोग्यं अस्पताल लाया जहां सभी को मृत घोषित कर दी गई। शेर सिंह ने कहा कि दो बेटियों का उम्र 8 साल और दूसरे का उम्र 5 साल है जबकि पिता 45 वर्ष के हैं। पत्नी अपने मायके गई हुई थी और इसी दौरान यह बड़ी घटना हुई है।
इसे भी पढें: झारखंड एक बार फिर हुआ शर्मसार, छत्तीसगढ़ की आर्केस्ट्रा कलाकार के साथ पलामू में सामूहिक दुष्कर्म