हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी 26 अप्रैल से कर सकेंगे नामांकन, जानें कब तक होगा नॉमिनेशन

Hazaribagh Lok Sabha Elections

Hazaribagh Lok Sabha Elections: हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी 26 अप्रैल से नामांकन प्रपत्र खरीद सकेंगे और 27 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन पर्चा उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग में जमा करा सकेंगे. हजारीबाग के डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि 27, 29 और 30 अप्रैल 1, 2 और 3 तक नामांकन प्रत्याशी कर सकेंगे. 100 मीटर के दायरे तक प्रत्याशी के समर्थक और प्रस्तावक ही आएंगे जिसमें पांच लोग शामिल होंगे. 100 मीटर के दायरे के बाहर प्रत्याशी के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: स्कूल बना तबेला, स्कूल परिसर में बांधे जा रहे हैं पशु, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हो रही बाधित