Hazaribagh: नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना (Pankri Barwadih Coal Project) क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर लगातार अवैध निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आता रहा है. 100 एकड़ एरिया में अवैध खनन की पुष्टि होने के बाद भी एनटीपीसी ने नियम विरुद्ध निर्माण कार्य करना नहीं रोका है. अब इसके द्वारा परियोजना क्षेत्र के उपरेली डाडी में अधिसूचित वन क्षेत्र में अवैध रूप से पक्की सड़क बनवाई जा रही है. जिसे लेकर वन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माण स्थल से निर्माण कार्य के सामान जब्त कर एनटीपीसी के जीएम, डीजीएम, अपर महाप्रबन्धक और संवेदक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के बिहार वन सेवा अधिनियम 1989 की धारा 33 के तहत मामला दर्ज कराया है.
100 एकड़ एरिया में अवैध खनन की हो चुकी है पुष्टि
हज़ारीबाग़ जिले (Hazaribagh) के बड़कागांव में एनटीपीसी के पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना में साहेबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन से भी बड़ा अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आ चुका है . एनटीपीसी के पंकरी बरवाडीह परियोजना अंतर्गत फॉरेस्ट क्लियरेंस की शर्तों का उल्लंघन कर दुमुहानी नदी को नष्ट कर एनटीपीसी के एमडीओ त्रिवेणी-सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सौ एकड़ में अवैध खनन किए जाने की पुष्टि विभागीय जांच में हो चुकी है. इस मामले में भारतीय वन सेवा के अधिकारी अवैध खनन स्थल की जांच में करीब सौ एकड़ जमीन में अवैध खनन किए जाने की पुष्टि कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : DSPMU: रांची में आज से इंडियन इकोनॉमिक एसो. का 105वां कांफ्रेंस, झारखंड में पहली बार हो रहा आयोजन