हजारीबाग डीसी की बनायी फेक व्हाट्सएप आईडी, नैंसी सहाय ने लोगों को किया आगाह

उपायुक्त की फेक व्हाट्सएप आईडी से लोग रहे सावधान +94 782883934 नंबर से किसी प्रकार के संदेश प्राप्त होने पर उक्त नंबर को ब्लॉक कर दे – नैंसी सहाय

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के फोटो युक्त फेक व्हाट्सएप आईडी बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से यह अपील की है कि उक्त व्हाट्सएप नंबर से किसी प्रकार के संदेश या मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दें तथा उक्त नंबर को ब्लॉक कर दें। अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति उपायुक्त की फेक व्हाट्सएप आईडी का उपयोग कर रहा है, तो आपको तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए। सबसे पहले, यह पुष्टि करें कि व्हाट्सएप आईडी वास्तव में फेक है और उपायुक्त की आधिकारिक आईडी नहीं है। उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और उन्हें फेक आईडी के बारे में बताएं। फेक आईडी का उपयोग किसी गलत उद्देश्य के लिए किया जा रहा है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेक आईडी की रिपोर्ट करें। अपने परिचितों और अन्य लोगों को इस फेक आईडी के बारे में सूचित करें, ताकि वे भी सावधान रहें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Kolkata Doctor Case: ममता सरकार पर आरोपियों को बचाने के क्यों लग रहे आरोप, हड़ताली डॉक्टर अब भी अड़े