न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
हरियाणा और कर्नाटक के बाद गुजरात के वडोदरा में इन्फ्लूएंजा H3N2 से एक और मौत की खबर आ रही है। लेकिन खतरे वाली बात यह है कि यह वायरस तेजी से कई राज्यों में पांव पसार रहा है। गुजरात के वडोदरा में H3N2 वायरस से पीड़ित 58 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि महिला को पहले से भी कई बीमारियां थीं।
कई राज्यों में पैर पसारने लगा है H3N2 वायरस
वडोदरा में आज हुई एक महिला की मौत से पहले हरियाणा और कर्नाटक में भी एच3एन2 वायरस के से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, अब तो यह वायरस देश के अलग-अलग राज्यों में नजर आने लगा है। डॉक्टरों के अनुसार इन्फ्लूएंजा H3N2 का ही एक सब टाइप है, जो इस बार काफी सक्रिय हो गया है।
H3N2 के क्या है लक्षण
इस वायरस से ग्रसित मरीजों में वैसे तो लक्षण सर्दी-जुकाम के ही दिखते हैं, लेकिन वायरस धीरे-धीरे रीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है. मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। इस वायरस से 5 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा होता है। इतना ही नहीं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें इसका ज्यादा खतरा होता है। अगर
डॉक्टरों का मानना है कि अभी यह वायरस और तेजी से इसलिए पांव पसार रहा है, क्योंकि मौसम में बदलाव हो रहा है। इस बीमारी में तेज बुखार के साथ तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम जैसी शिकायत होती है। इस वायरस के संक्रमित होते ही अधिक से अधिक आराम करें। पानी पीते रहें। शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। इससे संक्रमित होने पर लोगों से दूरी बनाकर रखें और हाथ को सेनेटाइज करके रखें। साथ शारीरिक दूरी बनाए रखें। बताया जा रहा है कि यह 50 साल से ऊपर और 15 साल से कम उम्र वालों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
अगर परिवार में किसी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण हैं तो उसका मास्क पहनकर रहना बेहद जरूरी है। यह बीमारी फैलती है। घर के दूसरे सदस्यों को भी एन95 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यह वायरल बीमारी है, सांसों के जरिए भी एक दूसरे में जा सकता है। वहीं इस बार इसकी प्रसार क्षमता अधिक देखी जा रही है।
झारखंड में H3N2 की क्या है स्थिति?
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में भी H3N2 वायरस पहुंच चुका है। कोरोना के पुराने अनुभवों को देखें तो झारखंड को जल्द से जल्द नये वायरस के लिए तैयार हो जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने यहां तक कहा कि एक बार संक्रमण राज्य में फैलना शुरू हुआ तो फिर इसको कोई नहीं रोक पाएगा। इसलिए जरूरी है कि लोग खुद से नियमों का पालन कर संक्रमण से बचाव करें।
यह भी पढ़े: आज से झारखंड में ‘जयश्रीराम’, श्रीमहावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति निकालेगी पहली मंगलवारी शोभायात्रा