हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) ने महिला कोच के आरोपों के बाद खेल विभाग सीएम खट्टर को सौंप दिया है. इस मामले की जांच के लिए डीजीपी की ओर से तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है. संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये सब मेरी इमेज को बर्बाद करने के लिए किया गया है.
लेडी कोच ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
लेडी कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाकर यौन उत्पीड़न किया है. यहां तक कहा गया है कि जब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री को की गई, तो उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इस मामले में विपक्ष खट्टर सरकार पर हमलावर हो गया और मंत्री संदीप सिंह से इस्तीफे की मांग की.
ये भी पढ़ें : Giridih: चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस