हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी हैः Champai Soren

champai soren haryana election, champai soren, champai soren news

Ranchi: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हरियाणा के चुनावी नतीजों से गदगद हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है. बताते चलें कि हरियाणा की विधानसभा की 90 सीटों में से 49 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. जो बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर गया है. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.