चांडिल: सरायकेला -खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि बुधवार का किसी मामले में चांडिल अनुमंडल कोर्ट पहुंचे आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को अनुमंडल न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश रवि शंकर तिवारी के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। सूत्र की माने तो नीमडीह थाना के एक मामले में और दूसरा मामला अवैध खनन को लेकर विभिन्न धाराओं पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी लेकिन अभियुक्त हरेलाल महतो पर आरोप है कि वे उक्त मामले में शुरू से कोर्ट की अवमानना करते आए हैं। हालांकि हरेलाल महतो को जेल भेजे जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हरेलाल महतो को जेल भेजे जाने की खबर उसके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से उनके समर्थकों को दी गई है।
आजसू नेता हरेलाल महतो को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
