हार्दिक, तिलक की ताबड़तोड़ पारियां काम नहीं आयीं, बेंगलुरू ने मुम्बई को दी 12 रनों की शिकस्त
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने वानखेड़े स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। इस हाई स्कोरिंग मैच में आखिरी ओवर तक रोमांच बरकरार रहा। पहले बल्लेबीजी करने उतरी आरसीबी की टीम में एमआई के सामने कुल 222 रन का लक्ष्य रखा था। पहले बेंगलुरू के लिए कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारियां खेली। फिर मुम्बई के लिए कप्तान हार्दिकपांड्या और तिलक वर्मा ने मैच का रोमांच बरकरार रखा।
बेंगलुरू के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए।
वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 32 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन की पारी खेली।देवदत्त पाडिक्कल ने 37 रन का योगदान दिया। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन बनाकर फिनिशर के रूप में टीम को योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।
शुरू के 10 ओवरों में मैच बेंगलुरू की ओर झुका दिख रहा था, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मैच में जान फूंक दी। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी अंदाज में पारी खेली। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजी की ये पारी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी। मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। मुंबई ने 40 रन के अंदर रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन का विकेट गवां दिया। इसके बाद विल जैक्स भी 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए। तीसरे विकेट तक मुंबई का स्कोर 79 रन था। फिर 99 के स्कोर पर सूर्य कुमार यादव भी पेवेलियन चले गए। लेकिन इसके बाद वानखेड़े के मैदान पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के नाम का तूफान आया। हार्दिक पांड्या ने16 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाये। इन दोनों बल्लेबाजों से पहले सूर्य कुमार ने 28 और विल जैक्स ने 22 रन बनाकर मैच को जिन्दा रखा। लेकिन अंत में मुम्बई 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं में जोश है, कुछ कर दिखाने का, बेगूसराय रैली के बाद पटना में बोले राहुल गांधी