समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

आखिरकार हार्दिक पांड्या World Cup 2023 से हो गये बाहर, BCCI की घोषणा के बाद विरोध में ‘आकाश’

Ultimately Hardik Pandya is out of the World Cup, 'Aakash' in protest against the announcement

बांग्लादेश के खिलाफ पैर में मोच आने के बाद फिटनेस से जूझ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आखिरकार World Cup 2023से बाहर हो गये है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। World Cup 2023 सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम, सच कहें तो हार्दिक पांड्या के लिए यह जोर का झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर चलने के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की एंट्री हो पायी थी और जब से उनकी एंट्री हुई हैं टीम इंडिया ने भौकाल मचा रखा है। बता दें, हार्दिक पांड्या के ‘आउट’ होने के बाद से मोहम्मद शामी तीन मैच खेल चुके हैं और दो बार पारी में 5-5 विकेट लेने के साथ कुल 14 विकेट झटक चुके हैं। इस आश्चर्यजनक गेंदबाजी की वजह से भी भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को खामोश रखा हुआ है।

स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर होने के बाद उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को बुलाया गया है। मगर हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप से बाहर किये जाने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की स्किल वाला खिलाड़ी हमारे देश में एक भी नहीं है। आकाश चोपड़ा ने X पर पोस्ट किया कि ‘हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गये हैं। छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। उनके रिप्लेसमेंट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है। यह बहुत कुछ कहता है कि भारत में हार्दिक के कौशल वाले कितने खिलाड़ी उपलब्ध हैं। उत्तर है- शून्य। ’

बता दें कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। गैंदबाजी करते समय उनका पैर फिसल गया था और जिस वजह से लेफ्ट एंकल में चोट आ गई। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या की वापसे के कयास लगाये जा रहे थे। अन्ततः बीसीसीआई ने उनके विश्व कप से बाहर होने का ऐलान कर दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एक और मुख्यमंत्री पर जांच की आंच, आखिर सारे विपक्षी ही क्यों हैं ‘करप्ट’?