आईपीएल 2024 में मुम्बई इंडियन्स की लगातार दुर्गति हो रही है। और इस दुर्गति के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को माना जा रहा है। मंगलवार का दिन एक बार फिर मुम्बई के लिए मंगल नहीं रहा और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ चार विकेट से मैच हार गया। मैच हारने के बाद मुम्बई इंडियन्स को दोहरा झटका लगा है। इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं आईपीएल टूर्नामेंट में उन पर बैन का भी खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि अगर स्लो ओवर रेट के कारण उन पर फिर जुर्माना लगता है तो उन पर बैन निश्चित है।
एक कप्तान के रूप में आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फेल तो रहे हैं, एक खिलाड़ी के रूप में भी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अप टू मार्क नहीं रहा है। इसको लेकर पर शुरू से ही क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ क्रिकेट फैंस की भी आलोचना का शिकार हुए हैं। मंगलवार को बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है, उसमें हार्दिक पांड्या को बतौर आलराउंडर टीम में जगह दी गयी है। लेकिन उनके चयन पर अब सवाल उठने लगे हैं कि आईपीएल में उनकी असफलता कहीं विश्व कप में भी जारी रहेगी तो भारतीय टीम को लेनी के देनी पड़ जायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार