समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Sachin Tendulkar Birthday: 50 साल के हुए सचिन तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने दिया शानदार तोहफा

Sachin Tendulkar Birthday

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेन्दुलकर आज 50 साल हो गये। इस यागदार मौके को आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) ने और भी शानदार कर दिया है। एससीजी में तेंदुलकर के नाम पर गेट का अनावरण किया गया है। सचिन तेन्दुलकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को अपना पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड मानते रहे हैं। आज उसी ग्राउंड ने उन्हें इतना बड़ा सम्मान दे दिया है। सचिन एससीजी में पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 157 की औसत से 785 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 241 रहा है। सचिन तेंदुलकर अब ब्रायन लारा, डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और आर्थर मौरिस के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनके नाम पर एससीजी में गेट हैं।

सचिन तेन्दुलकर के जन्मदिन के साथ एससीजी में ब्रायन लारा के 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने पर वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर भी एक गेट का अनावरण किया है। इन दोनों गेट का अनावरण एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच और सीईओ केरी माथेर तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने किया। खिलाड़ी अब लारा-तेंदुलकर गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे।

Happy Birthday: Sydney Cricket Ground gave a gift to Sachin who turned 50
Happy Birthday: Sydney Cricket Ground gave a gift to Sachin who turned 50
क्या कहा सचिन तेन्दुलकर ने

सचिन तेन्दुलकर एससीजी में यह सम्मान दिये जाने पर अभिभूत हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ”यह बड़े सम्मान की बात है कि एससीजी पर प्रवेश करने के लिए खिलाड़ी उस गेट का उपयोग करेंगे जिसका नाम मेरे और मेरे अच्छे दोस्त ब्रायन के नाम पर रखा गया है। मैं इसके लिए एससीजी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आभार व्यक्त करता हूं। जल्द ही एससीजी का दौरा करूंगा।”

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मिड डे मील घोटाला आरोपी संजय तिवारी की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज

Sachin Tendulkar Birthday

Related posts

अब आया सिद्धू पहाड़ के नीचे, कांग्रेस न मनाएगी, न बात करेगी, तलाश रही विकल्प!

Pramod Kumar

Jharkhand: विशिष्ट लोगों के सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति करेगी नयी राज्यस्तरीय समिति, सरकार ने किया बदलाव

Pramod Kumar

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए Neeraj Chopra, कहा – एथलीट्स का सड़क पर बैठकर न्याय मांगना दुःख की बात

Sumeet Roy