धनबाद में फुटपाथ दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किए जाने का फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है. आज धनबाद के पुलिसलाइन रोड के फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही रोटी नही तो वोट नही के नारे लगाए.फुटपाथ दुकानदार तपन डे ने बताया कि नगर निगम धनबाद बार – बार हम दुकानदारों को परेशान कर रही है.
कोहिनूर मैदान में बनाये गए वेंडिंग जोन में पुलिस लाइन रोड के फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि फुटपाथ दुकानदार पूर्व में ही पशु पालन विभाग के खाली जगह में मार्केट बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित किए जाने की मांग रखी गई थी जिसपर नगर निगम कोई सकारात्मक पहल नही कर रही है.इस तरह से बार – बार नगर निगम दूकाने हटाने का फरमान जारी कर रही है जिससे रोजी रोजगार प्रभावित हो रहा है.
इसे भी पढें: हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 6 मई को, पहले ईडी देगा SC को जवाब