झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन का वीडियो वायरल, शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के बीच की ये हरकत

झारखंड में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक ने शपथ ली है। मंत्री हफीजुल हसन के शपथ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शपथ की शुरुआत उन्होंने ‘बिस्मिल्लाह’ से की जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, राष्ट्रगान के दौरान उनका कपड़े ठीक करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

राष्ट्रगान के बीच में कपड़ा ठीक कर रहे मंत्री

इसके अलावा शपथग्रहण के समारोह का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान चल रहा है और सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हैं। अचानक हफीजुल अपने गले में लिपटे स्कार्फ को ठीक करने लगते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए मंत्री जी को राष्ट्रगान के समय हर हाल में सावधान की मुद्रा में रहने की सीख दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कॉमेंट किया कि मंत्री जी कुछ सेंकेंड बाद भी अपने कपड़ों को व्यवस्थित कर सकते थे।

मंत्री के शपथ लेने पर भाजपा की आपत्ति

शपथ के दौरान हफीजुल ने ‘बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम’ कहा। भाजपा ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए शपथ को असंवैधानिक करार दिया। भाजपा ने राज्यपाल से अपील की है कि हसन को पद्भार ना ग्रहण करने दिया जाए। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हफीजुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘झारखंड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं? हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के माननीय नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी ने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हफीजुल हसन जी को कार्यभार ग्रहण न करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है और संविधान के विरुद्ध है।’

बन्ना गुप्ता ने भी की गलती

इस बीच मंत्री बन्ना गुप्ता का भी वीडियो वायरल हो रहा है। गुप्ता ने पहले गोपनीयता की शपथ ली और फिर पद की, जबकि पहले पद और फिर गोपनीयता की शपथ ली जाती है। झारखंड में हेमंत सरकार में 11 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल करने के बाद आज उनके बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया।