न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
ज्ञानवापी सर्वे मामले में वाराणसी कोर्ट ने आयोग को रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिनों का समय दे दिया है। कोर्ट द्वारा गठित आयोग ने ज्ञानवापी परिसर में तीन दिनों तक चले सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिनों का समय मांगा था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन अदालत ने एक बड़ा पैसला लिया है। ‘कोर्ट कमिश्नर’ अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अजय मिश्रा पर सर्वे की बातें लीक करने का आरोप लगा है, मुस्लिम पक्ष ने भी उन सवाल उठाए थे। ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई 19 मई को होगी। रिपोर्ट अब दो कमिश्नर पेश करेंगे।
अदालत द्वारा नियुक्त स्पेशल कमीशन ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा था। उसने कोर्ट को बताया कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य से जुड़ी रिपोर्ट अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है। ‘अदालत के आदेश पर 14 से 16 मई के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य किया गया था और 17 मई को सर्वे से संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी थी। अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी लगभग 50 प्रतिशत रिपोर्ट ही तैयार की जा सकी है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमें रिपोर्ट संकलित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: दावे अपनी जगह, अदालत में सैकड़ों तस्वीरें खोलेंगी ज्ञानवापी मस्जिद के राज!