New Election Commissioners: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने निर्वाचन आयोग में दो आयुक्तों के खाली पदों पर भर्ती के लिए दो नामों पर सहमति जता दी है। समिति ने ज्ञानेश कुमार गुप्ता (Gyanesh Kumar ) और सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Sandhu) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। ये दोनों रिटायर्ड आईएस हैं। निर्वाचन आयोग के दोनों आयुक्त के पद पहले अनूप चंद्र पाण्डेय के फरवरी में रिटायरमेंट और फिर हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफे से रिक्त हुए थे।
विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर अपनी असहमति जताई है। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए बनी समिति की बैठक हुई थी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बता दें कि चयन समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता भी शामिल होते हैं।
चयन समिति की बैठक में शामिल रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बाबत जानकारी दी है। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वहीं, सुखिविंदर सिंह सधू पंजाब कैडर से हैं।(New Election Commissioners) बता दें कि अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था.
न्यूज़ डेस्क, समाचार प्लस, झारखंड- बिहार