Gumla Road Accident : जिले के डुमरी प्रखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शादी से वापस लौट रहे एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं काफी ज्यादा संख्या में लोग घायल हुए हैं. 11 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी का मुताबिक, (Gumla Road Accident) पिकअप वैन में 45 से 55 लोग सवार थे. सभी डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करा कर अपने घर कटारी वापस लौट रहे थे. इसी बीच जरडा गांव के पास उनकी दर्दनाक दुर्घटना हो गई. अनियंत्रित पिकअप वैन तीन बार पलटी हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 की हालत गंभीर है. (Gumla Road Accident) सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना रात की है. बताया जाता है कि सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग संरगाडीह गांव में बेटी की शादी करवा कर पिकअप वैन पर सवार होकर अपने घर कटारी गांव, डुमरी प्रखंड पंचायत करनी आ रहे थे. मृतकों में वधू पक्ष से दुल्हन की मां लुंदरी देवी उम्र लगभग 45साल और पिता सुंदर गयार 50साल के अलावा, पुलीकार कुंडो 50 साल, सविता देवी, आलसु नगेशिया शामिल हैं, जबकि घायलों में दो मासूम बच्ची प्रेमिका कुमारी 12साल, उर्मिला कुमारी 11साल, आसोवन कुजूर उम्र 13 साल के साथ कई लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : 10 मई से रांची-पटना के बीच दौड़ने लगेगी वंदे भारत ट्रेन, दूरी तय करने में लगेंगे सिर्फ छह घंटे