Gumla News: घाघरा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा के बीपीओ विपिन कुमार को एसीबी ने ₹5000 घूस लेते रंगे हाथों शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसीबी के इंस्पेक्टर शाहिद गुलाम अंसारी ने बताया कि घाघरा प्रखंड के जलका ग्राम निवासी संतोष साहू ने एसीबी में आवेदन देकर बीपीओ विपिन कुमार के द्वारा ₹15000 घुस मांगने की शिकायत की थी जिसकी सत्यापन के लिए हम लोग शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें ₹5000 घूस के पैसे के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में शिकायत कर्ता संतोष साहू से पूछने पर उन्होंने बताया कि रुकी जामटोली में आंगनबाड़ी कार्य कराया जा रहा था जिसमें बीपीओ के द्वारा ₹15000 की मांग की गई थी. जिसमें मैंने ₹5000 पहले दिया और काम को शुरू कराया जिसके बाद बीपीओ के द्वारा काम को रोक दिया गया और कहा गया कि पहले पूरा पैसा दो उसके बाद ही काम शुरू करना जिसके बाद मैंने एसीबी को इसकी सूचना दी जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बीपीओ को उसके चेंबर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: मनरेगा से संबंधित शिकायतों का अब त्वरित होगा निष्पादन, 19 जिलों के लोकपालों ने संभाला कामकाज
Gumla News