Gumla Award: 24 जिलों का समाहार झारखंड राज्य हमेशा से ही अपनी खनिज संपदा के लिए देश में एक अलग पहचान बनाने में कायम रहा है. यहां की कला संस्कृति और विविधता ही यहां की धरोहर है. लेकिन झारखंड में सरकार की अस्थिरता की वजह से यहां के सर्वांगीण विकास की रफ़्तार हमेशा से धीमी रही है. लेकिन झारखंड के गुमला जिले ने आज पूरे राज्य का मान बढाया है और वो भी लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए और स्की वजह है गुमला जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता और सूझ बुझ से गुमला को ये मुकाम हासिल करवाया है.
दरअसल, बीते एक साल में गुमला जिले के DC Sushant Gaurav ने सरकारी योजनाओं को जिस तरीके से धरातल पर उतार कर लोक सेवा की मिसाल पेश की है उसके लिए जिले सहित पुरे राज्य की जनता उनकी प्रशंसा कर रही है. साथ ही उन्होंने अपने कार्यों से दुसरे जिलों के उपायुक्त और अधिकारीयों के लिए एक मानक भी तैयार कर दिया है.
टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान एवं दिव्यांग कल्याण के लिए किये गए कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा क्षेत्र में विकास, बांस शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं संवर्धन, ताना भगत समुदाय का बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना, मत्स्य पालन को नए आयाम देना, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों को अपनाना ये सब उनके द्वारा किये गये प्रयास हैं.
आज दिल्ली के विज्ञान भवन सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गुमला के DC Sushant Gaurav को ये एक्सीलेंस अवार्ड मिला है.
Gumla: जिले को मिला लोक प्रशासन में उत्कृष्टता का सम्मान, DC सुशांत गौरव को पीएम ने अवार्ड देकर किया सम्मानित@narendramodi @DCGumla #Gumla #Gumlanews #GumlaDC #Gumlaupdates #Samachar #news #dailynews #todaynews #समाचार #Ranchinews #Ranchiupdates #samacharplus pic.twitter.com/EKgIAX0HeA
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) April 21, 2023
Gumla Award Gumla Award Gumla dc