बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को गुजरात टाइटंस ने विराट सेना यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को न सिर्फ हरा दिया, बल्कि उसकी हैट्रिक जीत का सपना भी तोड़ दिया। बेंगलुरु टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और लियाम लिविंगस्टोन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। गुजरात ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर 170 रन बनाते हुए और बेंगलुरू को उसके घरेलू दर्शकों के सामने आठ विकेट से हरा दिया।
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर को तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने यह जीत हासिल की। इस हार के साथ ही रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि टाइटन्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। मौजूदा टूर्नामेंट में अपने तीन मैच पूरे करने के बाद दोनों टीमों के खाते में फिलहाल चार-चार अंक हैं।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी की सकारात्मक शुरुआत की। मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गंवा दिया। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाकर 14 रन बनाए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर पहले विकेट के गिरने के बाद मध्यक्रम में सुदर्शन के साथ बल्लेबाजी करने आए। गुजरात की टीम ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर 50 रन का आंकड़ा पार किया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया। यह गेंद तेज गेंदबाज रसिख दार सलाम ने फेंकी।
जीटी टीम ने 13वें ओवर में अपना दूसरा विकेट खो दिया, जब साई सुदर्शन (36 गेंदों में 49 रन) को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर ड्रेसिंग रूम में वापस भेज दिया गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:12 घंटे की मैराथन बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा से पास