GST Notice to Pani puri Vendor: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तमिलनाडु में एक पानीपुरी विक्रेता उस वक्त हैरान रह गया, जब उसे GST विभाग से 40 लाख रुपये का नोटिस मिला। जी हां, आपने सही पढ़ा! एक साधारण सा पानीपुरी का ठेला चलाने वाला व्यक्ति सालाना 40 लाख रुपये कमा रहा था। नोटिस में दावा किया गया है कि विक्रेता ने वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से इतनी राशि प्राप्त की। गोलगप्पे बेचने वाले को GST विभाग से मिले इस 40 लाख के नोटिस के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। हालांकि, समाचार प्लस इस नोटिस की पुष्टि नहीं करता है।
गोलगप्पे बेचकर कमाए 40 लाख रुपये!
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, GST विभाग ने यह नोटिस फोनपे और रेजरपे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से मिले डेटा के आधार पर जारी किया है। इन रिकॉर्ड्स से पता चला कि इस पानीपुरी विक्रेता को साल 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में कुल मिलाकर 40,11,019 रुपये का ऑनलाइन भुगतान मिला था।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस नोटिस के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स इस बात पर हैरान हैं कि एक पानीपुरी विक्रेता इतनी बड़ी राशि कैसे कमा सकता है, वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स सरकार की इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. धीरज के. ने कहा कि यह राशि कई मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों के वेतन से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि पानीपुरी वाला अपने बिल में जीएसटी जोड़कर सरकार को भुगतान कर सकता है, लेकिन इससे वह प्रतिस्पर्धा में हार जाएगा।
वहीं, कई यूजर्स ने नोटिस की प्रामाणिकता पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस फर्जी हो सकता है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए बनाया गया होगा।
GST के नियम क्या कहते हैं?
भारत में GST के नियमों के अनुसार, यदि किसी व्यापारी का सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपये से अधिक होता है, तो उसे GST के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में यह सीमा 40 लाख रुपये तक भी हो सकती है। इस मामले में, पानीपुरी विक्रेता का सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपये से काफी अधिक था, फिर भी उसने GST के लिए पंजीकरण नहीं कराया था। यही कारण है कि GST विभाग ने उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है।
क्या पानीपुरी का कारोबार इतना मुनाफे का सौदा है?
यह सवाल स्वाभाविक है कि एक छोटा सा पानीपुरी का ठेला इतना मुनाफा कैसे कमा सकता है? दरअसल, भारत में स्ट्रीट फूड का कारोबार काफी बड़ा है और इसमें काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति ने अपने कारोबार को सही तरीके से मैनेज किया तो वह आसानी से लाखों रुपये सालाना कमा सकता है।