तंबाकू, सिगरेट के बढ़ेंगे दाम, रोजमर्रा की ये चीजें होंगी सस्ती, 21 दिसंबर को आएगा फैसला

image source : social media

21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर शहर में जीएसटी काउंसिल की (GST Council) अहम बैठक होने वाली है जिसमें रोजमर्रा की जरूरत के सामानों को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं.  माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद तंबाकू उत्पाद और सिगरेट के दाम बढ़ने के पूरे असार हैं . GST दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्रियों के ग्रुप ने तंबाकू और सिगरेट से संबंधित प्रोडक्ट पर टैक्स को मौजूदा 28% से बढ़ाकर 35% करने का प्रस्ताव पहले ही दे दिया है. यह फैसला रेवेन्यू कलेक्शन को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा हो सकता है. इसके अलावा, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी (GST) से छूट का ऐलान भी किया जा सकता है. लंबे समय से इसकी मांग हो रही है.

जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में होने वाली 55वीं बैठक में कई बड़े फैसले और अहम बदलाव होने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. माना जा रहा है कि नए साल से पहले मिडिल क्लास को कुछ राहत मिल सकती है. खास तौर पर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में छूट मिल सकती है. कुछ और सामान भी सस्ते हो सकते हैं.

ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

बॉटल वॉटर या पैकेज्ड पानी(20 लीटर और अधिक) पर GST को 18% से घटाकर 5% तक किया जाएगा.
10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर भी GST को 12% से घटाकर 5% तक किया जा सकता है.
नोटबुक पर भी जीएसटी कम करके 5% किया जा सकता है. ये चीजें हो सकती हैं महंगी
सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाई जा सकती है.
15,000 रुपये प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले जूतों पर GST 18% से बढ़ाकर 28% तक किया जा सकता है.
25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर भी GST 18% से बढ़ाकर 28% किया जा सकता है

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस,झारखंड – बिहार 

ये भी पढ़ें : जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भीषण हादसा, कैमिकल भरे टैंकर में ब्लास्ट, 5 जिंदा जले