SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एमबीए डिग्री धारकों के लिए शानदार अवसर पेश किया है. एसबीआई ने मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स, एफएलसी डायरेक्टर और एफएलसी काउंसलर के 270 स से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च और 26 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम वैकेंसी
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स 04
एफएलसी काउंसलर्स 263
एलएलसी डायरेक्टर्स 06
कुल 273
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स पद के लिए आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है.
एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर पद के लिए आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 है
एसबीआई मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट : योग्यता
एसबीआई मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) होनी चाहिए। पीजीडीएम (PGDM)/पीजीपीएम (PGPM)/एमएमए (MMA) की डिग्री वाले भी फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा रिटेल बैंकिंग में एग्जीक्यूटिव/सुपरवाइजर/मैनजेरियल रोल का 5 वर्ष काम का अनुभव होना भी जरूरी है। इसमें 2 साल का अनुभव प्रोडक्ट डेवलेपमेंट में होना चाहिए। फॉर्म लिंक- SBI Product Manager Recruitment 2025 Apply Online Link एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर के पद बैंक रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं। इन पदों पर केवल बैंक से रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल्स अभ्यर्थी इस लिंक की मदद से पढ़ सकते हैं।मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 28 और अधिकतम उम्र 40 तक होनी चाहिए। वहीं इनका पे स्केल 85920-2680/ 5-99320-2980/ 2-105280) और बाकी एफएलसी दो के लिए 50 हजार रुपये महीना वेतन होगा।बैंक रिटायर्ड ऑफिसर वाली एफएलसी वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 21 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। यानी दोनों भर्तियों में आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग है। जिसे देखते हुए उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करें।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं.
होमपेज पर ‘Current Openings’ सेक्शन में जाएं.
वहां दिए गए ‘SBI Manager Retail Products Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में हाईजैक करने वाले 27 बलूच आतंकवादी मारे गये, बचाये गये 155 यात्री