Jssc Exam Calender: झारखंड सरकार में नौकरियों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार मई से विज्ञापन आने भी शुरू हो जाएंगे। तो देर किस बात की है, छात्र अब परीक्षा में तैयारियों में जुट जायें ताकि अपनी सरकारी नौकरियां करने की मुराद पूरी कर सकें।
JSSC ने जारी किया यह कैलेंडर
यह भी पढ़ें: *नाम-पता लिखे लेटर से पीएम मोदी को मिली आत्मघाती हमले की धमकी, जब पते पर पहुंची पुलिस…*