Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की शानदार पहल! TMH से जुड़ी मुख्यमंत्री असाध्य रोग इलाज योजना

Great initiative by Banna Gupta! Chief Minister incurable disease treatment scheme related to TMH

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुआ कहा कि जमशेदपुर की जनता से किया गया वायदा पूरा किया,  मुख्यमंत्री असाध्य रोग इलाज योजना से TMH को जोड़ा गया है। अब TMH के जमशेदपुर और मुंबई के अस्पतालों में भी मुख्यमंत्री असाध्य रोग इलाज योजना से इलाज संभव हो पायेगा।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना झारखंड की धरती से प्रधानमंत्री जी ने शुरुआत की, लेकिन TMH को ही इससे दूर रखा। मैंने हमेशा इसका विरोध किया और उस समय भी सरकार से मांग की थी कि TMH से इसे जोड़ा जाए।

चुनावी दौरे में भी मुझे कई लोगों ने मांग किया कि TMH से आयुष्मान योजना को जोड़ना चाहिए, आज ऐतिहासिक कैबिनेट के फैसले में इस बात पर मुहर लगी जिसे जमशेदपुर की सम्मानित जनता को समर्पित करता हूं।

बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब गरीबों और जरूरतमंदों का इलाज भी TMH में और CMC वैल्लोर में हो पायेगा, मैं इस काबिल बना ये मेरा सौभाग्य हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: उम्मीदवारों की सूची में कोई पेंच है अटका! मैराथन बैठक में नहीं निकला हल, भाजपा लगायेगी अभी दो-तीन दिन